अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले को लेकर बॉलीवुड ने दी ये प्रतिक्रियाएं…

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए जानलेवा हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिकियाए सामने आ रही हैं। बॉलीवुड से लेकर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अधिकतर लोग इस हमले की निंदा कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग अर्णब के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके विरोध में ट्वीट करते हुए कई हैशटैग चला रहे हैं।
I totally condemn the attack on #ArnabGoswami and his wife #Samya. It is an act of utter cowardice. देश बदल चुका है दोस्तों। ये सब चलने वाला नहीं। अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच है। आपका कोई बाल बाँका नहीं कर सकता। जय हो!!
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 23, 2020
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले की पूरी तरह निंदा करता हूं। यह बेहद कायराना कृत्य है। देश बदल चुका है दोस्तों…अब यह सब नहीं चलने वाला है’। अनुपम ने आगे लिखा, ‘अर्णब, देश के करोड़ों लोग आपका कवच हैं। कोई आपका बाल बांका नहीं कर सकता। जय हो…’।
Now you know how difficult it is to write foolproof plots??? And you keep blaming Bollywood…
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 23, 2020
वहीं, बॉलीवुड के नामचीन डॉयरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अब आप समझ ही गए होंगे कि एक फुलप्रूफ प्लॉट लिखना कितना मुश्किल काम है। इसके बावजूद आप लोग बॉलीवुड को कोसते रहते हैं…’।