आलिया से पूछा- अगर सुबह बेड पर कार्तिक आर्यन मिले तो क्या करोगी, दिया ये जवाब…

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड की नए जनरेशन की एक्ट्रेस के भी फेवरेट हैं। सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर तक सभी कार्तिक के लिए अपनी पसंद का इजहार कर चुकी हैं। अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है। वो नाम बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाल्ला का है।
आलिया फर्नीचरवाल्ला जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वह फिल्म जवानी जानेमन में सैफ अली खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। आलिया फिल्म की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन वह अपने उस बयान की वजह से भी सुर्खियां बटोर रही हैं जो उन्होंने कार्तिक आर्यन को लेकर दिया था।
बता दें कि हाल ही में आलिया फर्नीचरवाला ने एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें सुबह बेड पर कार्तिक आर्यन मिले तो वह क्या करेंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा- कुछ नहीं करूंगी और मुझे हैरानी नहीं होगी। इसके बाद वह हंसने लगी और कहा- अरे भाई मेरा मतलब यह नहीं था, बल्कि कुछ और था।
आलिया का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है। हर कोई आलिया फर्नीचरवाल्ला के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है। इस दौरान आलिया फर्नीचरवाल्ला से पूछा गया कि उनकी मां जल्द ही मानेक से शादी करने वाली है। इस पर आपका क्या कहना है। आलिया ने बताया कि मेरी मां ने 2019 में मानेक से सगाई कर ली है, जिन्हें वह कई सालों से डेट कर रही हैं। आलिया ने यह भी कहा कि मैं और मेरा भाई मानेक को बहुत पसंद करते हैं और वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरी मां उनसे बहुत जल्द शादी कर लेंगी।