Entertainment
इन लोगों ने सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री पर उठाए सवाल, बताया इंडस्ट्री का काला सच

साथ ही मीरा ने सुशांत से माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘सुशांत तुम्हारी मौत एक निजी लॉस है। जैसे मैं इंडस्ट्री को देखती थी अब कभी नहीं देख पाउंगी। हम तुम्हारा साथ देने में नाकाम करे। ये इंडस्ट्री नाकाम रही। तुम और बहुत कुछ बेहतर पाने लायक थे। मुझे माफ कर देना।’ वहीं निखिल द्विवेदी ने लिखा कि ‘बहुत सी बार फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन से मुझे चिढ़ होती है। बड़े-बड़े लोग कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत के टचमें रहना चाहिए था। क्या बोल रहे हो यर तुम ऐसा नहीं करते। क्योंकि उसका करियर नीचे जा रहा था। तो अपना मुंह बंद ही रखो। क्या तुम लोग इमरान खान और अभय देओल या अन्य के टच में हो? नहीं! लेकिन तुम तब उनके टच में थे जब वो करियर में अच्छा कर रहे थे।’My apology to #sushant on behalf of the entire industry and a humble request to my industry folks!! pic.twitter.com/PJHhet6V6I
— meera chopra (@MeerraChopra) June 15, 2020
बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी रही सपना भवनानी ने भी इंडस्ट्री पर निशाना साधा। सपना ने सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि सुशांत पिछले कुछ सालों से परेशान थे। इंडस्ट्री का कोई भी इंसान उनके साथ खड़ा नहीं हुआ और ना ही किसी ने उनकी मदद की। आज उसके बारे में पोस्ट करना दिखाता है कि इंडस्ट्री असल में कितनी दिखावटी है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।’At times our movie industry's hypocrisy gets to me. High &mighty announcing they shud ve kept in touch wth Sushant..
Cmon u didn't! &thts coz his career dipped. So STFU! R u in touch with Imran Khan, Abhay Deol &others? No!
But u were, whn they were doing well#SushantSinghRajput— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) June 14, 2020
बता दें कि सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। देशभर के फैन्स अपने फेवरेट एक्टर को याद कर रहे हैं। तो वहीं टीवी और बॉलीवुड के स्टार्स भी दुख जता रहे हैं।