उत्तर प्रदेश: खुले में मांस-मछली बेचने वालों को अब योगी सरकार देगी कड़ी सज़ा…

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की कुर्सी पर बैठते ही सबसे पहले बूचड़खाने पर नकेल कसी थी। लेकिन पिछले कई दिनों से खुले में मांस और मछली बेचने वालों को प्रशासन द्वारा आगाह किया जा रहा है। कई बार उन्हें धमकी और चेतावनी भी दी गई की वे लोग खुले में मांस और मछली न बेचें। इससे कई तरह की बीमारियों का जन्म होता है। लेकिन इसके बावजूद लोगों के कान पर जुएँ तक नहीं रेंज रही है। इसलिए अब योगी सरकार ने इस पर अपना कड़ा रवैया अपनाया है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ऐसे 25 लोगों और दूकानदारो की लिस्ट जारी की गई है जो खुले आम मांस-मछली बेच रहे है, आज उन्हें इसके खिलाफ नोटिस भी भेज दिया गया है।
इस पर वहां के डिएम द्वारा लोगों को जागरूकता करने के लिए ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार किया जा रहा है ताकि लोगों को इसके प्रति आगाह किया जा सके। इसके बाद प्रशासन ने लोगों को खुले में मांस ना बेचकर पर्दा लगाकर बेचने को कहा है ताकि उनके व्यवसाय पर प्रभाव न पड़े और समाज में गंदगी तथा बीमारी भी ना फैले। गौरतलब है की शहर में काफी संख्या में अवैध तरीके से बूचड़खाना चल रहे है,जिसपर रोक के लिए नगर निगम के पास शहर के बुद्धिजीवियों ने शिकायत भी की लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। लेकिन अब प्रशासन इस पर सख्त है और जल्दी से एक्शन लेने की तैयारी में है।