उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के इस ऐलान के बाद सपा को लगा बड़ा झटका, अखिलेश यादव की बढ़ी मुश्किलें

नागरिकता संशोधन कानून पास होते ही देश के कई इलाकों में इसका विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों से तोड़-फोड़, आगजनी जैसी घटनाएं सामने आई थीं। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के दौरान नुकसान की भरपाई को लेकर योगी सरकार काफी सख्त रुख अपना रही है।
गौरतलब है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। उस वक्त योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से ही की जाएगी। जिस दिशा में फिलहाल उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अमल करते हुए यूपी प्रशासन ने 13 लोगों से 21,68000 रुपये वसूलने का नोटिस जारी किया है। इन सभी आरोपियों के पास जुर्माने की धनराशि को जमा करने की अंतिम तारीख 16 मार्च है। हालांकि, पुलिस अभी तक सात आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश नहीं कर पाई है। लेकिन पुलिस के पास पुख्ता जानकारी है कि प्रदर्शन के दौरान हुए नुकसान में इन 13 लोगों का हाथ था।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ज्ञात हो कि प्रदर्शन के दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि कोई भी मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों से जुर्माने की राशि नहीं वसूल सकता। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी प्रदर्शनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। ऐसे में प्रदर्शनकारियों पर इतना भारी जुर्माना लगना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका है।