औरंगाबाद रेल हादसे के बाद यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 मजदूरों के ट्रेन से कटकर मरने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि आप यह सुनिश्चित कीजिए कि प्रवासी मजदूर पैदल यात्रा कर यूपी ना वापस आए। यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि सीएम योगी ने कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रवासी कामगार व श्रमिक पैदल यात्रा कर न आएं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है, प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित घर पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने श्रमिकों के लिए रोजगार की ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रवासी कामगार व श्रमिक पैदल यात्रा कर न आएं : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
पढ़ें पूरी खबर- pic.twitter.com/EhHmlOlJ7c— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 8, 2020
यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि सीएम योगी ने “प्रवासी राहत मित्र ऐप” का लोकार्पण किया है। यह ऐप UNDP (यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम) के सहयोग से विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य अन्य प्रदेशों से यूपी में आने वाले प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने के साथ ही उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी एवं आजीविका प्रदान करने में सहयोग करने हेतु इन प्रवासी नागरिकों का डेटा कलेक्शन करना है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने आज "प्रवासी राहत मित्र ऐप" का लोकार्पण किया गया। यह ऐप UNDP (यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम) के सहयोग से विकसित किया गया है। pic.twitter.com/LYoKZ5n8FT
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 8, 2020
इस ऐप के जरिए सरकार के अन्य विभागों द्वारा आपस में सूचना का आदान प्रदान कर इन प्रवासी नागरिकों के रोजगार एवं आजीविका हेत नियोजन एवं कार्यक्रम बनाने में मदद मिलेगी।