कबीर सिंह खुद बचोगे तभी प्रीति को भी बचा पाओगे

हरियाणा की गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में पुलिस ने फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर द्वारा अभिनीत कैरेक्टर कबीर सिंह को ट्रोल किया है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में कबीर सिंह अपनी प्रेमिका प्रीति को बचाने के लिए बुलेट से जा रहे होते हैं, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है। गुरुग्राम पुलिस ने फिल्म के इसी सीन का स्नैपशॉट लिया और तस्वीर को फोटोशॉप कर शाहिद को हेटमेट पहना दिया।
Jab khud bachoge tabhi Preeti ko bacha paoge… pic.twitter.com/nW3KAHuQCZ
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) February 5, 2020
बता दें कि इस फोटो को पोस्ट कर गुरुग्राम पुलिस ने कैप्शन में लिखा कि जब खुद बचोगे तब ही प्रीति को बचा पाओगे। साथ ही फोटो पर लिखा है कि ‘बाइक चलाते हुए हमेशा हेलमेट लगाएं। पुलिस की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है। इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए ऐसे ही मीम्स शेयर किए हैं। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने टूवीलर चलाने वालों को इस मीम के जरिये जागरूक करने की कोशिश की है।
@TrafficGGM sir Preeti khud without helmet ghum rahi hai…
Have a look… pic.twitter.com/iL3ul0VW2R
— Mynation_Mr_Zaveri (@Mynation13) February 7, 2020
पुलिस ने ट्वीट में शाहिद और कियारा को भी टैग किया है। पुलिस के ट्वीट के बाद यूजर्स के मजेदार कमेंट आने लगे। ऐसे ही कुछ रोचक कमेंट आप यहां देख सकते हैं।गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बीती 5 फरवरी को ट्विटर और फेसबुक पर यह पोस्ट शेयर किया था।