कहर बनकर टूटा ‘अम्फान’, 4 लोगों की गई जान

देश इन दिनों एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ अम्फान तूफान लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। जी हां, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों से सुपर साइक्लोन अम्फान टकरा चुका है। बंगाल और ओडिशा में तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। दोनों ही राज्यों के कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिर गई हैं। वहीं, इस तूफान से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है।
Power cuts reported in some areas of Kolkata following heavy rain and strong winds due to #Amphan https://t.co/cKF9j1aBPE
— ANI (@ANI) May 20, 2020
भुवनेश्वर मौसम विभाग के डायरेक्टर एचआर बिश्वास का कहना है कि अम्फान एक गंभीर चक्रवातीय तूफान की तरह गुजरा। गुजरते वक्त यह इसकी गति 155 से 165 किमी प्रति घंटे थी, जो बढ़कर 185 तक हो गई। अभी यह सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) के 35 किमी उत्तर पूर्व में हैं। यह साउथ कोलकाता से 70 किमी और उत्तर पूर्वी दीघा से 95 किमी दूर है। कोलकाता में हवा की रफ्तार 7.20 बजे 133 किमी प्रति घंटे और 6.47 बजे 114 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई। दक्षिण कोलकाता से 70 किमी की दूरी पर अम्फान तूफान है।
#CycloneAmphanUpdate #CycloneAmphan is at a speed of 155-165 kmph gusting to 185 kmph across #Sundarbans, near Lat. 21.65°N and longitude 88.3°E and lay centred at 1730 hrs IST of today, 20th May, 2020, over #WestBengal coast near latitude 21.9°N & longitude 88.4°E.@IMDWeather pic.twitter.com/115dCVkow6
— NDMA India (@ndmaindia) May 20, 2020
तूफान अम्फान से अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। दो मौतें पश्चिम बंगाल में हुई हैं। उत्तर 24 परगना जिले के मिनखा में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला पर पेड़ गिर गया था। वहीं, हावड़ा में एक टिन शेड के परखच्चे उड़ने और उसकी चपेट में आने से 13 साल की एक लड़की की मौत हो गई।
#WATCH West Bengal: Rainfall and heavy winds in North 24 Parganas as #CycloneAmphan made landfall. pic.twitter.com/noHLgqJhPX
— ANI (@ANI) May 20, 2020
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल का एक बड़ा हिस्सा अम्फान तूफान से तबाह हो गया है। 130 से 185 किमी / घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। जिससे भारी मात्रा में नुकसान होने की आशंका है। केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल और उड़ीसा राज्य के प्रति सभी प्रकार का सहयोग करना चाहिए।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता से गुजरते समय चक्रवात की हवा की गति 113 किमी प्रति घंटा थी। कोलकाता के हालिया इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के घर के पास की दीवार गिर गई है। ये हादसा हावड़ा में हुआ है।
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा कि बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो गया है। अगले कुछ घंटे काफी अहम हैं, क्योंकि करीब चार घंटे तक लैंडफाल की प्रक्रिया चलेगी। पूरे हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि लैंडफाल के बाद हमारा काम शुरू होता है।
Super Cyclone #Amphan is crossing West Bengal Coast between Digha&Hatiya close to Sunderban. The forward sector of wall clouds has entered into the land. Landfall process will continue and take 2-3 hours to complete: IMD in a bulletin issued at 4:30 pm; Visuals from Digha pic.twitter.com/DfSq4kVC17
— ANI (@ANI) May 20, 2020
NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों ही राज्यों पर हमारी नजर बनी हुई है ओडिशा में एनडीआरएफ की 20 टीमें और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें लगी हुई हैं. NDRF के डीजी ने कहा कि सभी टीमों के पास सेटेलाइट संचार सिस्टम है. हमारे पास अत्याधुनिक पेड़ कटाई और खंभों की कटाई के यंत्र हैं. दोनों राज्यों में 41 टीमों तैनात हैं. बंगाल में दो टीमें स्टैंड बाई पर रखी गई हैं, जिसमें से एक टीम अभी कोलकाता में तैनात की जा रही है.
More than 5 Lakh people have been evacuated in West Bengal and 1,58,640 people in Odisha: SN Pradhan, NDRF chief #SuperCycloneAmphan pic.twitter.com/8LwSyPqkLC
— ANI (@ANI) May 20, 2020
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि सुपर साइक्लोन अम्फान पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास पहुंच रहा है. तूफान की वजह से ओडिशा में करीब 106 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं. सुपर साइक्लोन के आज शाम तक कोलकाता के पास पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक, कोलकाता पहुंचने पर तूफान की रफ्तार करीब 110 किमी प्रति घंटा होगी. चक्रवाती तूफान अम्फान सुंदरबन के करीब से पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटीय इलाके यानी दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के बीच से होकर गुजरेगा.
#WATCH Odisha: Rainfall and strong winds at Chandipur in Balasore district. The landfall process of #CycloneAmphan commenced since 2:30 PM, will continue for about 4 hours. pic.twitter.com/E75GWzHmwz
— ANI (@ANI) May 20, 2020
बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान अम्फान अब बहुत तेजी से पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है. सुपर साइक्लोन तट के किनारे की ओर जैसे बढ़ता जा रहा है, ऐसे ही खतरनाक होता जा रहा है. तूफान सबसे पहले ओडिशा से पारादीप से टकराएगा. पारादीप में तूफान की आहट दिखने लगी है, जहां तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. वहीं, ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में सन्नाटा पसरा है.
SUCS AMPHAN about 95 km south-southeast of Digha (West Bengal) at 1230 IST of 20th May. To cross West Bengal-Bangladesh coasts between Digha (west Bengal) and Hatiya Islands (Bangladesh) close to Sunderbans. Landfall process to commence from today late afternoon (4pm onwards) pic.twitter.com/dbq9EOhSqm
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 20, 2020
ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में सन्नाटा पसरा है. कोरोना महामारी के बीच तूफान की तबाही की आशंका से लोग डर हुए हैं. तेज हवाओं से लोग खौफ में हैं. लोगों को लगातार सावधान रहने की हिदायत दी जा रही हैं. उनसे घरों में रहने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने 14 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है. एनडीआरएफ की टीमें भी मोर्चे पर तैनात हैं.
West Bengal: Villagers and livestock in Jogeshganj, North 24 Paraganas being shifted to a shelter, as cyclone Amphan is expected to make a landfall today evening pic.twitter.com/792B2p8ld5
— ANI (@ANI) May 20, 2020
NDRF प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा, ओडिशा में समुद्र के किनारे वाले इलाके में हवा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में हवा की रफ्तार ओडिशा के मुकाबले कम है. ओडिशा में बालासोर व भद्रक से डेढ़ लाख लोगों को उनके निवास स्थान से हटा दिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में समुद्र के किनारे रहने वाले 3.3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.