कांग्रेस का हाथ छोड़ कंगना की मां आशा रनौत ने थामा BJP का दामन

महाराष्ट्र में कंगना बनाम उद्धव देखने को मिल रहा है। फिलहाल महाराष्ट्र रणभूमि बन चुका है। जहां एक और सियासी वर्चस्व वाली शिवसेना है तो वहीं दूसरी तरफ निडर, बेवाक अभिनेत्री कंगना रनौत हैं। इन्हीं सबके बीच कंगना की मां आशा रनौत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद बीजेपी में आना ही पड़ा। आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है।
उद्धव ठाकरे आज तुमने मेरी बेटी कंगना के office पर नहीं बल्कि अपने बाप स्वर्गीय श्री बाला साहेब जी ठाकरे की आत्मा पर घाव किया है।
— Asha Ranaut (@RealAshaRanaut) September 9, 2020
Rt if Agree
कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर पर BMC की कार्रवाई के बाद आशा रनौत ने बुधवार को शिवसेना पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज आपने मेरी बेटी कंगना के ऑफिस पर नहीं, बल्कि अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की आत्मा पर घाव किया है।