कांग्रेस के एक और नेता CORONA पॉजिटिव, पत्नी भी हुईं संक्रमित

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच चुकी है। वहीं, 15 हजार से ज्यादा लोगों की इससे मृत्यु भी हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और वह फिलहाल अपने घर पर पृथक-वास में हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंघवी को हल्का बुखार था। जांच होने पर उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं। जांच में उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। सिंघवी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उनके पुत्र, परिवार के अन्य सदस्यों और साथ काम करने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है। वह कांग्रेस के दूसरे ऐसे नेता हैं जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता संजय झा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 74,000 मामले सामने आए हैं जिनमें से 45,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 की स्थिति ”अब भी नियंत्रण में है। हमने जांच की क्षमता तीन गुना बढ़ा दी है और इसलिए शहर में मामले बढ़ रहे हैं। अगर हम आगामी दिनों में एक-दो लाख जांच करेंगे तो स्वाभाविक है कि संक्रमण के मामले बढ़ेंगे।”