कांग्रेस नेता अलका लांबा ने योगेश्वर दत्त पर की बेहद ही विवादित टिप्पणी, कहा- अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है?

जहां एक ओर देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। तो वहीं कांग्रेस की यह नेता लगातार विवादित बयान दे रही हैं। लेकिन इस बार तो इन्होंने सारी हदें बार पार कर दी। जी हां, हम बात कर रहे हैं कांग्रेस की नेता अलका लांबा की। पहलवान से राजनेता बने बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त पर विवादित टिप्पणी करते हुए पूछा है कि अबे योगेश्वर दत्त अपनी मां से पूछ कि तेरा बाप कौन है। लगता है अपने बाप के साथ तूझे डीपी लगाने में शर्म आती है। अगर वही कहती हैं कि तेरा बाप कौन तो मान जाइयो, क्योंकि मां कभी झूठ नहीं बोलती। यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे।
बता दें कि अलका के इस ट्वीट के बाद ट्वीटर्स की बौछार हो गई और यूजर्स ने उन्हें आडे हाथों लेना शुरू कर दिया। योगेश्वर दत्त ने #ShameAlkaLamba हैशटैग चलाते हुए कहा कि सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नहीं तो मैं इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करुं। इस देश में पुरुष होने का कुछ घाटा भी है। आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा।
सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु।इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है।आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा।#ShameAlkaLamba pic.twitter.com/2iykdHV0VN
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 6, 2020
इस पर हरियाणा के विख्यात बॉक्सर और ओलंपियन मनोज कुमार ने भी अलका लांबा को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अलका लांबा आपके द्वारा कही गई बातें अशोभनीय तो हैं। साथ ही आप अपनी मर्यादा भी भूलती जा रही हो। आप योगेश्वर दत्त के माँ बाप की गालियां देने पर उतर आई हो। राजनीति में माँ बाप को लेकर गालियाँ देना और उसे सहन करने की इजाज़त कोई भी समाज नही देता, सभ्य बनो। इसके अलावा कई ट्वीटर यूजर अलका लांबा को ताड़का बता रहे हैं।