कांग्रेस ने PM मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज का उठाया मजाक, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम 8 बजे देश के नाम संबोधन किया। जिसमें पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया। यह राशि देश की कुल जीडीपी का 10 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है। पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस घोषणा को सिर्फ एक हेडलाइन बताया। वहीं, अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का मजाक उड़ाया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि बात निकलेगी तो फिर सबको हँसी आयेगी..! यहां कांग्रेस ने लिखा है कि मोदी जी के कुछ पैकेज याद करिये। पूरे देश को 100 लाख करोड़, बिहार को 1.25 लाख करोड़, जम्मू-कश्मीर को 55 हज़ार करोड़। कांग्रेस ने तंज सकते हुए कहा है कि न तब मिला था, न इस बार मिलेगा, जुमलों का फूल है, झूठ बनकर खिलेगा। देखना ! ऐसे ही अब 20 लाख करोड़ भी मिलेंगे..? इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषणा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की मांग कर रहे थे।
बात निकलेगी तो फिर सबको हँसी आयेगी..!
— MP Congress (@INCMP) May 13, 2020
मोदी जी के कुछ पैकेज याद करिये-
– पूरे देश को 100 लाख करोड़
– बिहार को 1.25 लाख करोड़
– जम्मू-कश्मीर को 55 हज़ार करोड़।
न तब मिला था,
न इस बार मिलेगा,
जुमलों का फूल है,
झूठ बनकर खिलेगा।
— देखना ! ऐसे ही अब 20 लाख करोड़ भी मिलेंगे..? pic.twitter.com/0VmQhTZNyB
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा कोरे पन्ने की तरह है और जब ब्यौरा सामने आएगा तो देश और कांग्रेस प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ”अपने घर जा रहे प्रवासी कामगारों की दिल दहला देने वाली मानवीय त्रासदी को करुणा और अपनेपन से देखने तथा मजदूरों की सुरक्षित वापसी की जरूरत है। लाखों प्रवासी श्रमिकों के प्रति आपमें संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में आपकी नाकामी से भारत बहुत ज्यादा निराश हुआ है।”