कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने निकाला बेहद ही अच्छा रास्ता, जमकर हो रही है तारीफ

दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भारत में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर अति गम्भीर (जैसे, मृत्यु) तक हो सकती है।
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक कोरोना वायरस से भारत में एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं, करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है। इस बीमारी की दुनिया में ना कोई दवा बनी है। और इस बीमारी का ना कोई तोड़ है। इसी बीच हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ उपाय दिए हैं, जान लेते हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में पूरे भारत देश में 21 दिनों का लॉक डाउन का ऐलान किया जो पूर्णता रूप सफल होता हुआ दिख रहा है। जिससे कोई अपने घर से बाहर न निकले और जो जरूरतमंद सामान के लिए जो दुकानें है उन्हें सिर्फ खोलने का आदेश दिया है। नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि अपने से अधिक एक मीटर की दूरी बनाए रखें और साबुन और सेनाटाइज का प्रयोग करके हाथों को स्वच्छ बनाए रखें। जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी आप तक नहीं पहुंच सकती है।