कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की ये बड़ी मांग…

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है। लेकिन जिस तरह कोरोना के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उससे कयास लगाए जा रहे हैं। कि लॉकडाउन की इस अवधि को पहले की तरह इस बार भी और आगे तक बढ़ाया जा सकता है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया यादव ने मांग की है कि कोरोना के खिलाफ ड्यूटी में लगे स्टाफ को पीपीई किट मुहैया करवाई जाएं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना-ड्यूटी’ में लगे उन हर तरह के स्टाफ को तत्काल PPE दिए जाएं, जिनका लोगों से ज्यादा संपर्क होता है जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, आपूर्ति सेवा में लगे ड्राइवर और राशन डीलर। इनकी नियमित जांच भी होनी चाहिए।’
‘कोरोना-ड्यूटी’ में लगे उन हर तरह के स्टॉफ को तत्काल PPE दिए जाएं, जिनका लोगों से ज़्यादा संपर्क होता है जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, आपूर्ति सेवा में लगे ड्राइवर और राशन डीलर. इनकी नियमित जाँच भी होनी चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 28, 2020
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलकर कहा था कि चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट को बिना गुणवत्ता की जांच किए प्रयोग में लाना जनता के साथ धोखा है। अब टेस्ट स्थगित करने वाली ICMR को इस विषय पर पहले ही चेतावनी देनी चाहिए थी। इतनी बड़ी लापरवाही पर सरकार तुरंत स्पष्टीकरण देकर बताए कि पहले जो जांच हुई हैं उनके परिणाम कितने सटीक थे।