कोरोना वायरस: भारत से मदद की भीख मांग रहा पाकिस्तान, लेकिन भारत ने…

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। दुनिया का सबसे पावरफुल कहा जाने वाला देश अमेरिका भी इससे बुरी तरह प्रभावित है। कोरोना की आंच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पहुंच गई है। लेकिन पाकिस्तान के अंदर उतना दम नहीं है कि वो अपने बलबूते कोरोना से लड़ सके। लिहाजा पाकिस्तान ने कोरोना से लड़ने के लिए भारत से मदद मांगी है।
पाकिस्तान ने मलेरिया के इलाज में काम आने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा देने की अपील की है। ये फैसला अमेरिका में इस दवा के कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल के बाद आए सकारात्मक नतीजे आने के बाद किया गया है। अमेरिका, ब्राजिल और ब्रिटेन के बाद अब पाकिस्तान ने कोरोना वायरस पर कारगर हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टैबलेट्स के लिए भारत से मदद मांगी है।
गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस की महामारी से पीड़ित पाकिस्तान ने मलेरिया रोधी दवाओं के निर्यात पर पिछले हफ्ते (11 अप्रैल) प्रतिबंध लगा दिया था, इसके चार दिन पहले ही पाकिस्तान की इमरान सरकार ने इस पर से प्रतिबंध हटाया था। हालांकि, भारत पाकिस्तान को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा देगा या नहीं अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।