जहां एक ओर देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, तो वहीं उर्वशी रौतेला कर रही हैं ऐसी फोटो शेयर

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया हुआ है। कोरोना से लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया है। पीएम मोदी के लॉकडाउन के फैसले का सभी तरफ समर्थन हो रहा है। वहीं, स्टार्स भी इस लड़ाई में साथ खड़े हैं, लेकिन कुछ स्टार्स घर में बंद अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।
बता दें कि उर्वशी रौतेला ने अपने पुराने दिनों को याद किया है जब कोई लॉकडाउन नहीं था और बाहर निकलने पर भी कोई पाबंदी नहीं थी।
उर्वशी रौतेला ने बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपने पुराने समय को याद किया है। आपको बता दें कि ये तस्वीर उर्वशी के मालदीव ट्रिप की है।
इससे पहले भी उर्वशी ने अपने मालदीव ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में भी उर्वशी बिकिनी में नजर आई थीं।
उर्वशी रौतेला की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही हैं और उनके फैन्स को ये तस्वीर काफी पसंद भी आ रही है।
उर्वशी रौतेला अभी अपने घर में ही हैं और फैन्स के लिए अक्सर इंस्टाग्राम पर लाइव होती हैं। इस बीच वह बार-बार फैन्स से सिर्फ सुरक्षित रहने के लिए कहती हैं।