जानिए…आखिर क्यों भाई सोहेल के फैन ने सलमान खान को बुरी तरह पीटा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक नया खुलासा किया जा रहा है। भाई सोहेल खान के फैन्स ने ही एक बार सलमान खान की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस घटनाक्रम का खुलासा कपिल शर्मा शो पर हुआ। जहां हाल ही में सलमान भाई अरबाज और सोहेल खान के साथ आए थे।
सोहेल खान ने बताया कि मुंबई में बैंडस्टैंड बिल्डिंग के बाहर मेरे कुछ फैन्स सलमान भाई को अनाप-शनाप बोल रहे थे। कुछ देर तो मैं चुप रहा, लेकिन लगातार ऐसा होता रहा तो मुझे गुस्सा आ गया। मैंने सोचा कि बाहर जाकर सबक सिखाना चाहिए। बाहर गया और गेट खोला तो पता चला कि यहां कोई एक शख्स नहीं, बल्कि पूरा ग्रुप है। मुझे इसका अंदाजा नहीं था। सोहेल खान ने आगे कहा कि बाहर जाते ही हमारी हाथापाई शुरू हो गई। यह सब देखकर सल्लू भाई भी बाहर आए और लड़ने लगे। उन्होंने भी उस ग्रुप के लोगों को पिटना शुरू कर दिया। सामने वालों ने भी हाथ चलाए, जिसमें सलमान भाई बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
सलमान खान ने बताया कि अब उन्हें अपनी फिल्म ‘राधे’ की रिलीज का इंतजार है। इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है। यह एक्शन थ्रिलर है जिसे सोहेल खान प्रोडक्शन्स, सलमान खान फिल्म्स और रील लाइफ प्रोडक्शन्स प्रायवेट लिमिटेड मिलकर प्रोड्यूस कर कहे हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ ही दिशा पाटनी, रणदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, जरीना वहाब, गौतम गुलाटी और भरत प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म इस साल 22 मई को रिलीज हो जाएगी।