जानिए…किस खिलाड़ी के बारे में वीरु ने कहा, ‘ये सिर्फ बोल सकता है जबकि मैदान पर कुछ कर नहीं पाता’

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग को प्यार से सभी “वीरू” कहते हैं। वैसे उन्हें “नज़फ़गढ़ के नवाब” और “आधुनिक क्रिकेट के जेन मास्टर” के रूप में भी जाना जाता है। वे दायें हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज तो हैं ही किन्तु आवश्यकता के समय दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं। उन्होंने भारत की ओर से पहला एक दिवसीय मैच 1999 में और पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत की तरफ से केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल ने टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले वनडे मैच में शानदार 88 रनों की पारी खेली थी वहीं, विकेटकीपिंग के मामले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, भारत को पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टी20 मैचों के दौरान जब केएल राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। तब वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के एक लाइव शो के दौरान इस पर खूब बातें की हैं।
केएल राहुल के टी20 मैचों में प्रदर्शन को देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा था कि वे केएल राहुल पिच और परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं। केएल राहुल की तारीफ के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि, ऋषभ पंत सिर्फ ऐसा बोला करते हैं जबकि वह कर कुछ नहीं पाते हैं। ऋषभ पंत सिर्फ बोल सकते हैं कि वह परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन मैंने कभी भी उनको परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा है। ऋषभ पंत को केएल राहुल से अभी सीख लेने की जरूरत है।