जामिया गोलीकांड: पुलिस हिरासत में आरोपी गोपाल ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब गोपाल नाम के एक नाबालिग ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में जामिया यूनिवर्सिटी का छात्र शाबाद घायल हो गया। घायल को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग करने वाले नाबालिग को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आरोपी रामभक्त गोपाल से पूछताछ की जा रही है और अब तक उसने जो बताया है उसके मुताबिक वो किसी भी संगठन और राजनितिक पार्टी से नहीं जुड़ा है।
Delhi Police Sources:Accused(in Jamia firing) doesn’t regret his act, so far he has denied being affiliated to any organization.He got radicalized after watching videos on social media.He wanted to take revenge of the death of Chandan Gupta(killed during Kasganj violence in 2018) pic.twitter.com/xLf7tN13X7
— ANI (@ANI) January 31, 2020
पुलिस के मुताबिक रामभक्त गोपाल ने गुरुवार को जो कुछ किया उसका कोई पछतावा नहीं है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर कुछ भड़काऊ वीडियो देख कर वो कट्टरपंथी बन गया और कासगंज में चन्दन गुप्ता की हत्या के बाद गोपाल काफी दुखी था और चन्दन गुप्ता की हत्या का बदला लेना चाहता था।
गौरतलब है कि 26 जनवरी 2018 को यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे चंदन गुप्ता की मुस्लिम कटटरपंथियों ने हत्या कर दी थी।