डॉ. लोगों को बचाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं, वहीं मुस्लिम युवक ने लोगों से कहा-‘छींक मारकर और फैलाओ कोरोना वायरस’

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कोहराम लगातार जारी है। जहां हर कोई इससे लड़ने को तैयार है। क्या नेता, क्या अभिनेता हर कोई मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है। डॉक्टर लोगों को बचाने के लिए दिनरात एक कर रहे हैं। तो वहीं, बेंगलुरु की आईटी कंपनी इन्फोसिस के एक कर्मचारी ने कोरोना वायरस को लेकर एक विवादित पोस्ट किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आईटी कंपनी इन्फोसिस के आरोपी कर्मचारी इंजीनियर मुजीब मोहम्मद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘चलिए…साथ आएं, बाहर निकलें, खुले में छींकें और वायरस फैलाएं।’ जिसके बाद आरोपी को खुले स्थान पर लोगों को छींकने और कोरोना वायरस का प्रसार करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
आईटी कंपनी इंफोसिस ने बताया कि उन्होंने अपनी जांच में कर्मचारी को दोषी पाया गया है और आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया है। बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने अपने बयान में कहा कि जिस व्यक्ति ने लोगों से खुले में छींकने और वायरस फैलाने की बात कही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।
इंफोसिस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक ट्वीट किया कि कर्मचारी का सोशल मीडिया पर पोस्ट आचार नियमावली के खिलाफ है। उसने कहा, ‘इंफोसिस ने अपने कर्मचारी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी जांच पूरी कर ली है, और हम मानते हैं कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है।’