Entertainment
ड्रग्स कनेक्शन: कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ड्रग्स कनेक्शन मामले में कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। NCB ने कोर्ट से रिया चक्रवर्ती के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी। यानि अब 22 सितंबर तक रिया चक्रवर्ती को जेल में रहना होगा।
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया और उनके भाई शोविक पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसा। शोविक जहां ड्रग्स मामले में पहले से एनसीबी की कस्टडी में है। वहीं, रिया को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ, अब रिया भी एक्शन मोड में आ गई हैं। सोमवार को रिया ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका-मीतू के खिलाफ बांद्रा थाने में केस दर्ज कराया। जिसके खिलाफ सुशांत का परिवार मुंबई हाईकोर्ट का रुख करेगा।