तबलीगी जमात ने PAK सरकार की बढ़ाई टेंशन, पूरे पाकिस्तान में फैलाया कोरोना वायरस

दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में जमातियों का इतनी बड़ी संख्या में होने के बाद से सरकार की चिंता और बढ़ गई है। माना जा रहा है कि इन जमातियों के इकट्ठा होने के बाद से देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। हालांकि बाद में इन जमातियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन यह अस्पताल में नर्सों और महिला पुलिसकर्मियों के सामने अश्लील हरकतें दिखाई दिए। साथ ही वॉर्ड में भी इन जमातियों द्वारा पेशाब और शौच करने की ख़बरें भी सामने आ रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तबलीगी जमात के लोगों को पंजाब सरकार ने कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी थी लेकिन इसके बावजूद यहां के लोगों ने रायविंड ने कार्यक्रम का आयोजन किया। पंजाब स्पेशल ब्रांच ने बताया कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम में 80 हजार लोग शामिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के अलावा दुनिया के कई देशों से लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, फिलीपींस समेत अरब देशों से लोग शामिल हुए थे। हैरानी की बात तो ये है कि इस जमात के सभी बड़े प्रचारक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके चलते खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। वहीं, अब अधिकतर लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। पंजाब पुलिस ने बताया कि, 20 हजार से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन किया गया है और 10 हजार से ज्यादा लोगों की तलाश जारी है।
आपको बता दें कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम से पहले लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिस जुल्फीकार अहमद जमात के लोगों के साथ एक मीटिंग की थी। इस मीटिंग में तबलीगी जमात के लोगों को समझाने की कोशिश की है लेकिन किसी ने भी पुलिस की बात नहीं समझी। पुलिस के समझाने के बाद भी तबलीगी जमात के लोगों ने 6 दिनों के कार्यक्रम को तीन दिनो तक चलाया। हालांकि इस दौरान जमात के लोगों ने सुरक्षा इंतजाम और एक क्वारंटीन सेंटर बनाने का दावा किया था। जो बाद में दिखावा साबित हुआ। गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक 4300 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित चुके है। जिसमें अधिकतर लोग पंजाब के है।