दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए ये 10 बड़े वादे…

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में केजरीवाल द्वारा किए गए 10 वादे हैं। संकल्प पत्र जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दे रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरे होंगे। घोषणापत्र के दो हिस्से हैं। पहले 10 गारंटी हैं। दूसरा विस्तृत कामों वाला।
Aam Aadmi Party (AAP) releases party manifesto for #DelhiElections2020 pic.twitter.com/S3DSXZPGAw
— ANI (@ANI) February 4, 2020
ये है AAP की 10 गारंटी
- 24 घंटे मिलेगी बिजली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी.
- 24 घंटे और साफ पानी देंगे, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलता रहेगा.
- हर बच्चे को ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा की गारंटी.
- दिल्ली वासियों को मिलेगी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा.
- छात्रों को भी मुफ्त यात्रा का होगा प्रावधान.
- प्रदूषण मुक्त दिल्ली.
- महिला सुरक्षा सर्वोपरि, तैनात होंगे मोहल्ला मार्शल.
- स्वच्छ यमुना.
- कच्ची कलोनियों में पहुंचाएंगे बुनियादी सुविधाएं.
- झुग्गी के लोगों को पक्के मकान की गारंटी.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia: The Delhi Jan Lokpal Bill which was passed in Delhi Vidhan Sabha in 2015, has been pending with the Central Government for the last 4 years. The AAP Government will continue its struggle to get the Bill passed. https://t.co/YjnexPAxwl pic.twitter.com/PcvRpdUA4w
— ANI (@ANI) February 4, 2020
आम आदमी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया कि अगले पांच साल में 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का प्लान आम आदमी पार्टी का है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में देशभक्ति को कूट-कूट के भरा जाएगा। इसके लिए देशभक्ति का पाठ्यक्रम होगा। इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासें होंगी। सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली स्वराज बिल में मोहल्ला सभा को बढ़वा, राशन की डोर स्टेप डिलिवरी को शामिल किया गया। सफाई कर्मी की ड्यूटी पर मौत होने पर परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे। भोजपुरी दिल्ली की भाषा, आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केंद्र पर हम दबाव बनाएंगे। हम मेट्रो नेटवर्क को 5 हजार किलोमीटर तक बढ़ाएंगे।