दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP ने अपने घोषणापत्र में दिल्ली की जनता से किए ये बड़े वादे…

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर पार्टी के दिल्ली के सभी सातों सांसद और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्धन के साथ-साथ तरुण चुग, शयाम जाजु विजय गोयल आदि मंच पर मौजूद रहे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली में सरकार बनने के बाद भी फ्री बिजली पानी जारी रहने की बात भी कही है।
Union Minister and BJP leader Nitin Gadkari in Delhi: The main issues in Delhi are air and water pollution. It will be our priority to tackle water and air pollution. #DelhiElections pic.twitter.com/ZzwJRajRdb
— ANI (@ANI) January 31, 2020
12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर हो सकेगा पूरा
Delhi: Bharatiya Janata Party releases its election manifesto for #DelhiElections2020 pic.twitter.com/CV3eOLFlF8
— ANI (@ANI) January 31, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई हाइवे पर हमने कार्य शुरू कर दिया है। इस पर 1 लाख 3 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। गडकरी ने दावा किया कि आज से 3 साल के अंदर मात्र 12 घंटे में दिल्ली की जनता अपनी कार से मुंबई पहुंच जाएगी। गडकरी ने यह भी कहा कि दिल्ली मेरठ के बीच 16 लेन की सड़क का अप्रैल में हम उद्घाटन करेंगे। इस 90 किमी के रोड के निर्माण में 8 हजार करोड़ रूपए की लागत आई है। इसके बनने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच का रास्ता 40 से 45 मिनट में पूरा हो सकेगा।
बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए बड़े वादे…
- दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार
- बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी. इसे नहीं बदलेंगे.
- नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलेपमेंट बोर्ड
- व्यापारियों में एक साल में लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा
- सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में बदलाव
- किराएदारों के हितों की रक्षा करना
- जिनको गेंहू मिलती है उन्हें 2 रुपये किलो पिसा हुआ आटा
- दिल्ली को टैंकर माफिया से मुक्त कराएंगे
- हर घर नल से शुद्ध जल देने की योजना
- दिल्ली में 200 नए स्कूल खोलना
- दिल्ली में 10 नए बड़े कॉलेज खोलना
- दिल्ली में आयुष्मान, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि योजना लागू करना
- समृद्ध दिल्ली इंफ्रास्ट्रचर योजना का ऐलान. 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च
- गरीब परिवार में बेटी के जन्म के वक्त अकाउंट खोलेंगे, 21 साल की होने पर 2 लाख रुपये
- कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी फ्री में देंगे.
- 9वीं क्लास में गए छात्रों को मुफ्त में साइकिल
- गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये
- दो साल में दिल्ली से कूड़े के पहाड़ को समाप्त करेंगे.
- 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे.
- युवा-महिला-पिछड़ा के कल्याण के लिए अलग से बोर्ड.
- रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा योजना.
- दिल्ली पुलिस के सहयोग से 10 लाख छात्राओं को सुरक्षा की ट्रेनिंग.
- दिल्ली यमुना विकास बोर्ड का ऐलान.
- यमुना रिवरफ्रंट, यमुना आरती शुरू होगी.
रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित करने का ऐलान. - किसानों पर लगी धारा 33 और 81A समाप्त करेंगे.
- हर वार्ड में छात्रों के लिए विशेष लाइब्रेरी
- सफाई कर्मचारियों को एरियर का भुगतान
- दिव्यांग, विधवा ,बुजुर्ग और 1984 के दंगा पीड़ितो के पेंशन में वृद्धि
- ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का विकास
- पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक़
- स्टार्टअप को दिल्ली में बढ़ावा देना.
- दिल्ली में फिट इंडिया प्लान को मजूरी.
- ऑटो टैक्सी स्टैंड बनवाना.