india
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में लगी भीषण आग, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की खबर आ रही है। अस्पताल में आग लगने की सूचना से चारों ओर मची अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि आग कचरे के ढेर में लगी थी। इस आगजनी में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
A minor fire broke out at the garbage plant in Safdarjung hospital. 7 fire tenders were rushed to the spot. No casualty reported. Fire doused. @TOIDelhi pic.twitter.com/0fqVTRUjpH
— Nigar Parveen (@NigarNawab) September 16, 2020
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अस्पताल की बिल्डिंग से धुआं निकलता देखे जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर अस्पताल की बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था। बता दें कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाला सफदरजंग अस्पताल एक कोविड केयर सेंटर भी है।