दिल्ली: BJP के लिए चुनाव प्रचार में उतरीं सपना चौधरी, जनता ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी पार्टियां अपना दम झोंकती नज़र आ रही हैं। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। दिल्ली के चुनाव में अब समय भी बहुत ही कम बचा है। ऐसे में बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी जीत के लिए जी तोड़ दम लगाती नजर आ रही हैं।
हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने भी बीजेपी के प्रचार के लिए दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया। इस दौरान सपना ने लोगों से पूछा किसकी विजय होगी। इस पर लोगों सपना को ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई।
😂😂😂😂😂😂#SapnaChoudhary campaigning for #BJP in Gonda asked people whom will you vote?
Crowd- @ArvindKejriwal
She asked again.
Crowd – KEJRIWAL@MirchiSayema @RichaChadha @anubhavsinha @IamOnir @deepsealioness @IndiasMuslims @pepper_smoker @savita_aap @hussainhaidry pic.twitter.com/HkhNjoDdjX
— Mansoor Azad منصور آزاد (@MansoorAzad) February 5, 2020
बता दें कि सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना चौधरी बीजेपी के लिए प्रचार करती दिख रही हैं। स्टेज पर सबके साथ मौजूद सपना चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अभी भी एक नंबर पर हैं और वैसे भी एक नंबर पर ही हैं। तो कमल का बटन दबाइये और किसको विजयी बनाना है? सपना चौधरी के इस सवाल पर लोगों का जवाब आता है, “केजरीवाल को…।