दिल्ली: BJP सांसद गौतम गंभीर को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लोगों के लिए…’

सरकार ने लॉकडाउन 3.0 का ऐलान करने के साथ ही कुछ चीजों को लेकर रियायतें भी दी हैं। जिनमें शराब के ठेके भी शामिल है। मतलब शराब की दुकानों को खोल दिया गया है। लेकिन जैसे ही शराब की दुकानें खुली तो लोग बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोग दो किलोमीटर तक शराब लेने के लिए लाइन में लग गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। यह सब देखकर दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया। गौतम गंभीर ने कहा कि लोगों के लिए जान से ज्यादा जाम जरुरी हो गया है।
आज दिल्ली के लिए जान से ज़्यादा जाम ज़रूरी हो गया है!! शर्मनाक नज़ारे! #DelhiDeservesBetter pic.twitter.com/a3GDYn1TDI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 4, 2020
गौतम गंभीर ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लोग शराब की दुकान के बाहर भीड़ में खड़े हैं। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को बीच इस तरह की लापरवाही से केस और बढ़ सकते हैं। गौतम गंभीर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि आज दिल्ली के लिए जान से ज्यादा जाम जरूरी हो गया है!! शर्मनाक नजारे! #DelhiDeservesBetter’
+Shop owners will have to take the responsibility, if the norms of social distancing are violated outside a shop then the shop will be shut: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal https://t.co/GaeSDiXmCD
— ANI (@ANI) May 4, 2020
शराब की दुकानों के बाहर भीड़ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में आज कुछ दुकानों के बाहर भीड़ देखने को मिली, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। अगर हमें किसी क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन होते नजर आता है तो हम इन छूट को वापस ले लेंगे और वो क्षेत्र सील कर देंगे।’