देश में अनलॉक के साथ ही आम आदमी को बड़ा झटका, आज से मंहगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

देश में आज से लॉकडाउन 5.0 शुरू हो गया है। जो 30 जून तक लागू रहेगा। साथ ही कुछ लोग इसे अनलॉक 1.0 का भी नाम दे रहे हैं। आज से काफी कुछ नियम बदल जाएंगे। उन्हीं में से एक से एलपीजी सिलेंडर। जी हां, आज से देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई हैं। 1 जून यानी आज से बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 11.50 रुपये बढ़ाए गए हैं, नई कीमतें आज से ही लागू होंगी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ((IOCL) ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में गिरावट के बाद दिल्ली में मई 2020 में एलपीजी गैस सिलेंडर की बिक्री कीमत 744 रुपये से घटाकर 581.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई थी। जून के महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर LPG की कीमतों में वृद्धि हुई है, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में एलपीजी की कीमत 11.50 रुपये बढ़ाई गई है।
हालांकि, राज्य के स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी ने कहा है कि यह बढ़ोतरी प्रधानमंत्री उज्ज्वला के लाभार्थियों को प्रभावित नहीं करेगी, क्योंकि वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना द्वारा कवर किए जाते हैं और 30 जून तक मुफ्त सिलेंडर के हकदार हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर महीने के पहले दिन फ्यूल रिटेलर्स द्वारा संशोधित की जाती हैं, जो मुख्य रूप से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और अमेरिकी डॉलर और भारतीय रुपये के एक्सचेंज रेट पर निर्भर करती हैं।