निर्भया केस- दोषियों के वकील पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- ‘ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ…’

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी प्रतिक्रिया देती हैं। कंगना का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत ही पसंद आता है। ख़बरों के मुताबिक कंगना ने निर्भया के हत्यारों और वकिल वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
बता दें कि मुंबई में पंगा के प्रीमियर के दौरान हुई प्रेस कांफ्रेंस में कंगना के अवाला रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता, जस्सी गिल और फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी भी मौजूद थीं। इस दौरान निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषियों पर अपनी राय देते हुए कंगना रनौत के कहा कि जो शख्स बलात्कार कर रहा है, इस तरह की हरकतें कर रहा हैं तो सबसे पहले तो वह अवयस्क है ही नहीं।
कंगना का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। कंगना वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर भी भड़कीं, जिन्होंने कुछ दिन पहले निर्भया की मां से दोषियों को माफ कर देने के अपील की थी। कंगना ने कहा कि इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों के कोख से ही बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ चार दिन जेल में रखना चाहिए।
कंगना ने आगे कहा कि उनको (इंदिरा जयसिंह) पता होना चाहिए कि रेप क्या होता है और इसकी सजा क्या होती है। इतने सालों से उनकी मां और उनके पिता जी कष्ट झेल रहे हैं पूरी फैमिली की क्या हालत होगी। कहां जाएंगे संघर्ष कर करके, ये कैसा समाज है, चुपचाप मारने का क्या फायदा अगर आप एग्जाम्पल ही न सेट कर पाए। उनको चौराहे पर मारना चाहिए हैंग कर देना चाहिए।