पाकिस्तान में विमान हादसा, कई घरों में लगी आग, देखें VIDEO

पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था। विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा है। विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई। ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है।
Horrifying, tragic. An @Official_PIA Airbus A320 has crashed in a residential area in Karachi. There were 107 on board. Had taken off from Lahore, crashed during approach to Jinnah Int’l Airport, Karachi. pic.twitter.com/n7dR9lI99N
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 22, 2020
जानकारी के मुताबिक, विमान में 98 यात्री सवार थे। जिनमें से 85 इकॉनोमी और 6 बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। फ्लाइट A-320, 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी। विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि विमान हादसे से दुखी हूं। पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हैं। हादसे की जांच शुरू की जाएगी। मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं। वहीं, पाकिस्तान के स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।
Shocked & saddened by the PIA crash. Am in touch with PIA CEO Arshad Malik, who has left for Karachi & with the rescue & relief teams on ground as this is the priority right now. Immediate inquiry will be instituted. Prayers & condolences go to families of the deceased.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 22, 2020
बता दें कि लॉकडाउन के कारण घरेलू उड़ानें पाकिस्तान में बंद की गईं थीं, जिन्हें पिछले हफ्ते शनिवार को ही दोबारा शुरू किया गया था।