पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ा आतंकी हमला, 5 लोगों की मौत, कई घायल

कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में चार आतंकी घुसे गए हैं और अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। फिलहाल, चारों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। आतंकियों की फायरिंग में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, चारों आतंकी मार गिराए हैं, आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए इमारत में घुस गए। इस फायरिंग के दौरान एक पुलिस अफसर और एक सिक्योरिटी गार्ड के घायल होने की खबर है।
#UPDATE Three terrorists killed at Pakistan Stock Exchange in Karachi: Pakistan media https://t.co/fZfPt7pbv4
— ANI (@ANI) June 29, 2020
मौके पर पुलिस और रेंजर्स के जवान के पहुंच गए हैं। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के आस-पास के इलाके को खाली करा लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है। साथ ही स्टॉक एक्सचेंज में फंसे कर्मचारियों को पीछे के दरवाजे से निकाल लिया गया है।