भारत-चीन झड़प: चीनी सेना का एक कमांडिंग ऑफिसर मारा गया, 40 से ज्यादा घायल

गलवान घाटी के पास भारत और चीन सैनिकों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई। जिसमें दोनों ही देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बॉर्डर के पास हुए तनाव के बाद बड़ी संख्या में एम्बुलेंस, स्ट्रेचर पर घायल और मृत चीनी सैनिकों को ले जाया गया। बताया जा रहा है कि चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं। हालांकि, चीन ने अपनी ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।
The troops who were part of the face-off told about a significant number of Chinese casualties. Although it is difficult to specify the exact number of casualties both killed and wounded, the number is estimated to be much beyond 40: Sources https://t.co/7OPYEoNhBR
— ANI (@ANI) June 17, 2020
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में चीन का भी एक कमांडिंग अफसर मारा गया है, जो कि झड़प की अगुवाई कर रहा था. बता दें कि भारतीय सेना के भी कमांडिंग ऑफिसर की इस झड़प में जान गई थी। 15-16 जून की रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच जो हिंसक झड़प हुई, जिसमें चीन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इस नुकसान के अनुमान का आधार ये है कि चीन बॉर्डर पर स्ट्रेचर, एम्बुलेंस के जरिए घायल-मृत सैनिकों को ले जा रहा है। इसके अलावा गलवान नदी के पास चीनी हेलिकॉप्टर की हलचल बढ़ी है, जिसके जरिए सैनिकों को ले जाया जा रहा है।
Commanding Officer of the Chinese Unit involved in the face-off with Indian troops in the Galwan Valley among those killed: Sources confirm to ANI pic.twitter.com/MWbEUZezba
— ANI (@ANI) June 17, 2020
इसके अलावा जो सैनिक चीन के साथ हुई इस झड़प शामिल थे, उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, चीन को कितना नुकसान हुआ है इसका सटीक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है हालांकि 40 के करीब की संख्या बताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी ग्लोबल टाइम्स की ओर से इस बात को स्वीकारा गया था कि चीन को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन बाद में वह संख्या बताने से मुकर गया था, इसके अलावा चीनी विदेश मंत्रालय ने भी कोई संख्या नहीं दी थी। वहीं, दूसरी ओर भारतीय सेना की ओर से अपने आधिकारिक बयान में जानकारी दी गई कि भिड़ंत में 20 जवान शहीद हुए हैं। शुरुआत में तीन के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी, उसके बाद अन्य 17 को जोड़ा गया। सेना की ओर से बुधवार को इन सभी 20 शहीदों के नाम जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच मई के महीने से ही लद्दाख में तनाव चल रहा था। समझौते के तहत चीन को मौजूदा जगह से पीछे हटना था, जब भारतीय सेना के जवान वहां पर उसे सूचित करने पहुंचे। तो धोखे से चीनी सेना ने भारतीय जवानों पर हमला कर दिया। इसी दौरान भारत के कमांडिंग अफसर समेत कुल 20 जवान शहीद हो गए।