महाराष्ट्र: रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा, कई लोगों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत की तीन मंजिलें ढह गई है। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है जबकि 15 लोगों को बचाया गया है। घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अदिति एस तटकरे ने कहा कि 15 लोगों को बचाया गया है और 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। वहीं, एनडीआरएफ ने कहा है कि इमारत में 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की संभावना है। मौके में एनडीआरएफ की तीन टीमें भेज दी गई है।
Today at about 1850 hrs, A G+4 building collapsed in Kajalpura area of Mahad Tehsil in Dist. Raigad, Maharashtra.
— ANI (@ANI) August 24, 2020
About 50 people are feared to be trapped. 3 teams of 5 BN NDRF have moved: National Disaster Response Force (NDRF) pic.twitter.com/XlWegCSHqq
महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस की तरफ से इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा गया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर वहां के विधायक और कलेक्टर से निधी चौधरी से बात की है और घटना को लेकर जानकारी मांगी है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए सभी जरूरी काम तेजी से किए जा रहे है।
वहीं, जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि यह 10 साल पहले ही यह इमारत बनाई गई थी। इमारत में ऊपर के तीन फ्लोर गिर गए हैं। माना जा रहा है कि इस इमारत में 50-60 लोग फंसे हो सकते हैं। हालांकि, पुख्ता जानकारी बाद में ही मिल पाएगी।