राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले-“लॉकडाउन साबित करता है कि अज्ञानता से घमंड…”

देश में कोरोना काल चल रहा है। हर कोई कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। इस बार राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर एक वाक्य शेयर किया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि यह लॉकडाउन साबित करता है कि अज्ञानता से अधिक खतरनाक चीज केवल घमंड है। साथ ही राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग कीमत चुका रहा है और इसका उपहार पूंजीपतियों को मिल रहा है।
इससे पहले राहुल गांधी ने लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चार ग्राफ ट्वीट किए थे। इन ग्राफ में बताया गया था कि देश में बार-बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है बल्कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Middle class and the poor pay for the gifts the crony capitalists get. #शर्म_करो_लुटेरी_सरकार pic.twitter.com/q69cqlF83Q
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 15, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन ग्राफ्स के साथ अज्ञात के नाम से एक कोट भी शेयर किया और लिखा कि ‘पागलपन बार-बार एक ही काम कर रहा है और विभिन्न परिणामों की उम्मीद कर रहा है।’ राहुल गांधी ने जो ग्राफ शेयर किए हैं, उसमें बताया गया है कि जब पहली बार लॉकडाउन लागू किया गया तो देश में कोरोना के 9 हजार केस थे।
दूसरे लॉकडाउन में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 28 हजार पहुंच गई। उसी तरह तीसरी बार जब देश में लॉकडाउन लागू किया जा रहा था तब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 45 हजार थी। वहीं, जब चौथा लॉकडाउन लागू किया गया तो मरीजों की संख्या बढ़कर 82500 हो चुकी थी। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि ‘भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है। अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के परिणामस्वरूप, एक भयावह त्रासदी।’