वाजिद खान का ये VIDEO सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल, जानिए..वीडियो में क्या है खास?

देश में कोरोना काल है और इन दिनों बॉलीवुड में भी गम का माहौल चल रहा है। बीते दिनों में हमने बॉलीवुड के तीन नामी लोगों को खो दिया। जिनमें एक्टर इरफान खान, ऋषि कपूर और अब म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। लेकिन इसी बीच वाजिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सिंगर हॉस्पिटल में नजर आ रहे हैं, और उन्हें पेशेंट वाले कपड़ों में भी ‘हुड हुड दबंग’ गाते देखा जा सकता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वाजिद खान के अंतिम वीडियो (Wajid khan last video) के तौर पर शेयर किया जा रहा है।
हालांकि, इस वीडियो में वाजिद को पहचानना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। वह काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। साथ ही वह क्लीन शेव दिख रहे हैं। लेकिन इस वीडियो से एक बात तो साफ हो रही है यह वीडियो सिंगर की बीमारी के दौरान का ही है।
India has lost one of amazing voice. RIP Wajid Khan one of the best music composer we could ever have. 💔@wajidkhan7@BeingSalmanKhan#WajidKhan #RIPWajidsir pic.twitter.com/dGC4bZC09X
— Alfaraz shaikh (@Alfaraz1) June 1, 2020
44 सेकंड के इस वीडियो में वाजिद ‘हुड हुड दबंग’ गाना गा रहे हैं। अपना ये सुपरहिट सॉन्ग गाते-गाते वह काफी लड़खड़ा रहे हैं लेकिन फिर भी सिंगर के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जा सकती है। आखिर में वह कहते हैं- लव यू ब्रदर। वीडियो देखकर यह समझ आ रहा है कि बीमारी के कारण उनका वजन काफी घट गया था।
अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, सलीम मर्चेंट, अदनान सामी, मीका सिंह, सोनू निगम, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन जैसे सितारों ने भी वाजिद के निधन पर दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर कीं।