शाहीन बाग प्रदर्शन पर बोलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ‘प्रदर्शन की आड़ में नेता…’

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शाहीन बाग प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। स्मृति ने कहा कि वहां जिन्ना की आजादी वाली बात हो रही है। शाहीन बाग में किस तरह की गतिविधियां नेता कर रहे हैं। देश सब देख रहा है। शाहीन बाग पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि शाहीन बाग में आम आदमी पार्टी समेत देश की दो पार्टियां, जो 2019 लोकसभा का चुनाव नही जीत पाईं, वो देश को तोड़ने की बातों का समर्थन कर रहे हैं। जनता जनार्दन के बीच देश-विरोधी नारे दे रहे हैं। शाहीन बाग के मंच से महात्मा गांधी को कोसा जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शाहीन बाग के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। जिस पर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘शाहीन बाग की आड़ में जो नेता अपनी राजनीति कर रहे हैं, उनसे मेरा सवाल है कि क्या उनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है? लोकसभा में हार के बाद अपनी हार को न पचाने की एवज में वो इस प्रकार से इन मंचों से देश को बांटने की बात कर रहे हैं।’
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि ये नेता जिन्ना वाली आजादी की बात कर रहे हैं, हमारे यहां के कई समाज के लोगों की कब्र खोदने की बात कर रहे हैं। आज देश देख रहा है कि किस प्रकार की गतिविधियां शाहीन बाग में ऐसे राजनेता कर रहे हैं।