शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा-‘जब हम रिलेशन में थे तो ये मेरे साथ रोज…’

“भाभी जी घर पर हैं” सीरियल में अंगूरी भाभी की किरदार निभा चुकीं और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। बिग बॉस 13 के फिनाले से पहले शिल्पा ने बताया था कि वे सिद्धार्थ को डेट कर चुकी हैं। सिद्धार्थ के साथ उनकी रिलेशनशिप काफी मुश्किलों भरी रही थी।
शिल्पा ने कहा कि सिद्धार्थ उनसे काफी गाली-गलौच और मारपीट करते थे। शिल्पा ने सिद्धार्थ संग बातचीत का एक पुराना ऑडियो भी लीक किया था। जिसमें सिद्धार्थ एक्ट्रेस को भला-बुरा कह रहे थे।
लेकिन अब जब सिद्धार्थ सीजन 13 के विजेता बन गए हैं तो शिल्पा ने एक्टर को लेकर और भी बड़े खुलासे किए हैं। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ ने उनपर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी।
शिल्पा ने सिद्धार्थ संग अपने रिलेशन का सच बताते हुए कहा- सिद्धार्थ पोजेसिव थे। जब हम रिश्ते में थे तब अगर मैं कभी उसका फोन नहीं उठाती थी तो वो मुझे गालियां देता और आपत्तिजनक टिप्पणी करता था।
शिल्पा ने आगे बताया कि जब सिद्धार्थ का खुद का कभी फोन बंद होता था और इसपर मैं उनसे सवाल करती थी। तो मुझे सामने से चार थप्पड़ पड़ते थे, गालियां सुनने को मिलती थीं। जितना बुरा हो सकता था वो होता था। ”मगर मैं चुप नहीं रही थी। मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हुई है। क्योंकि उसने मुझे कहा था कि- मुझे छोड़ कर दिखाओ मैं मुंह पर एसिड फेंक दूंगा। मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। काफी ज्यादा वाइलेंस हुआ, मारपीट हुई।”
शिल्पा ने कहा- मैंने सिद्धार्थ की मां को ये बात बताई थी। कहा था कि मैं ये बात काफी आगे तक लेकर जाऊंगी। मैं किसी से डरती नहीं हूं। अगर थोड़ी सी भी शर्म है तो सिद्धार्थ को समझा लें। शिल्पा शिंदे ने ये भी कहा कि अगर मेकर्स और बिग बॉस की क्रिएटिव टीम सिद्धार्थ जैसे इंसान को शो जिताती है, तो वे अपनी बिग बॉस 11 की ट्रॉफी वापस करने के लिए तैयार हैं।