संसद में गूंजा बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा, BJP सांसद रवि किशन ने दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जिससे बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, संसद के मानसून सत्र के दौरान गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने ड्रग्स का मुद्दा लोकसभा में उठाया। रविकिशन ने कहा कि ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और लत की समस्या बढ़ रही है। देश के युवाओं को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश इसमें योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हर साल की जाती है। इसे पंजाब और नेपाल के जरिए भारत में लाया जाता है।’
Drug addiction is in film industry too. Several people have been apprehended, NCB is doing very good work. I urge central govt to take strict action, apprehend the culprits soon, give them befitting punishment & bring an end to conspiracy of neighbouring countries: Ravi Kishan https://t.co/5oUiQLxiHu
— ANI (@ANI) September 14, 2020
रवि किशन ने आगे कहा कि ‘ड्रग की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है। कई लोगों को पकड़ा गया है। NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, सजा देने और पड़ोसी देशों की साजिश के अंत के लिए मैं केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। बताते चलें कि सुशांत मामले की जांच कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती समते कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कनेक्शन बॉलीवुड के कलाकारों के साथ थे।