सलमान खान ने ईद से पहले ही फैंस को दिया तोहफा, सलमान का ये धमाकेदार गाना रिलीज

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है। इन दिनों पूरा देश लॉकडाउन की वजह से घर में बंद है। इसी बीच बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज का शानदार गाना तेरे बिना रिलीज हो गया है और इसके सामने आते ही ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बीते दिन सलमान खान ने इस गाने का टीजर रिलीज किया था और ऐलान किया था कि गाना 12 मई को 12 बजे रिलीज किया जाएगा। फैंस कल से इस गाने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान लॉकडाउन के चलते अपने परिवार और कुछ करीबियों के साथ अपने फॉर्म हाउस में रहे हैं और उन्होने वहीं पर इस गाने को शूट किया है। गाने के बोल तेरे बिना.. Without You काफी शानदार लग रहे हैं। सुपरस्टार सलमान खान ने इस गाने में अपने फॉर्म हाउस का काफी हिस्सा इस्तेमाल किया है और जैकलीन के साथ बाइक राइड करते भी नजर आएं।
गाने को खुद भाईजान ने गाया है। फैंस इस गाने के बाद काफी ज्यादा खुश हैं क्योंकि ये को संभव नहीं है कि सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई इस ईद को रिलीज हो लेकिन इस गाने के तौर पर सलमान खान के फैंस को ईद से पहले ईदी जरूर मिल गई है। सलमान खान ने इस गाने को काफी शानदार तरीके से गाया है और जैकलीन इस गाने में काफी खूबसूरत लग रही हैं।