सारा के VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, बोलीं-‘तेल की मालिश…’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। हाल ही में, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं। बता दें, ये वीडियो पुराना है और एक्ट्रेस अपनी सोती हुई दोस्तों का वीडियो फ्लाइट में बना रही हैं। सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, “हाजिर है सारा का सारा सारा।”
बतe दें कि वीडियो में सारा अली खान अपनी सो रही दोस्तों का ‘तेल मालिश’ गाने पर वीडियो बनाते हुए क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “जो पहले था, उसको ‘हल्का’ बना लीजिए। जो यह पहले थे, उससे भी ‘हल्का’ बना लीजिए।” सारा के इस वीडियो पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द ही सारा की फिल्म ‘लव आज कल (Love Aaj kal)’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म इसी साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है। फैन्स को सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है।