सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती पर ED के सवालों की बौछार, पिछले 3 घंटे से पूछताछ जारी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। रिया के साथ उनके पिता भी ED दफ्तर में मौजूद हैं। लेकिन ईडी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को 2 घंटे तक चली पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। रिया से सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस में मौजूद हैं। ईडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती है। रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है। रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं।
ईडी ये भी जानना चाहेगी कि क्यों सुशांत के अकाउंट से रिया को लाखों के ट्रांजेक्शन हो रहे थे। रिया की प्रॉपर्टी और उनके द्वारा की गई लेन-देन से जुड़े सवाल किए जाएंगे। सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से ईडी पूछताछ कर चुकी है। रिया के सीए को भी 2 बार समन भेजा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे। लेकिन 7 अगस्त रिया के सीए को भी ईडी के सामने पेश होना पड़ गया। रिया के बाद ईडी उनके परिवार को भी समन भेज सकती है। सुशांत के घर में हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से ईडी पूछताछ कर चुकी है।
Mumbai: Showik Chakraborty (in maroon t-shirt), brother of actor #RheaChakraborty, leaves Enforcement Directorate office. He is named in the FIR registered by CBI in #SushantSingRajput's death case.
— ANI (@ANI) August 7, 2020
Rhea's statement is being recorded by the agency. https://t.co/VH8VNKKAFG pic.twitter.com/5PQO209vD8
जानें, रिया चक्रवर्ती की प्रॉपर्टी के बारे में
रिया की एक प्रॉपर्टी मुंबई के खार (शिवालिक बिल्डर्स) में है। जिसे 85 लाख में खरीदा गया था। इस प्रॉपर्टी के लिए 25 लाख की डाउन पेमेंट की गई थी। वहीं, 60 लाख का हाउसिंग लोन लिया गया था। 550 स्क्वैयर फीट का फ्लैट रिया के नाम पर बुक किया गया था। दूसरी प्रॉपर्टी रिया के पिता के नाम पर है जो 2012 में 60 लाख रुपये में खरीदी गई थी। 2016 में इस प्रॉपर्टी का पोजेशन पैराडाइज ग्रुप बिल्डर ने दिया था। ये प्रॉपर्टी 1130 स्क्वैयर फीट की है जो कि रायगढ़ जिले के Ulwe में स्थित है।