सुशांत केस: ED की शक की सूई रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती पर टिकी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिन-प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी की शक की सूई रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती पर आकर टिक गई है। जानकारी के मुताबिक कि शोविक के साथ ईडी ने 18 घंटों तक पूछताछ की। इस पूछताछ में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े पैसों के हेरफेर के बारे में पूछा गया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सुशांत के अकाउंट से पैसे गायब करने का इल्जाम लगाया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया।
वहीं, मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। इस बीच, शिवसेना की तरफ से सुशांत के पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी विधायक और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने मुकदमे की धमकी दी है। नीरज बबलू ने सोमवार को शिवसेना से माफी की मांग करते हुए उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी। नीरज बबलू ने कहा कि “महाराष्ट्र के सांसद की तरफ से यह घोर निंदनीय टिप्पणी है। बिना तथ्यों को जाने कैसे आप ऐसे संवेदनशील केस में इस तरह टिप्पणी कर सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं मानहानि का केस दायर करूंगा।”
गौरतलब है कि 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर में पंखे से लटका मिला था। शुरुआती जांच में तो यह खुदकुशी का मामला माना जा रहा है। लेकिन मामले में धीरे-धीरे कई नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और अब तक लगभग तीन दर्जन लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है।