सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीपर नीरज ने बताया, सुशांत लेते थे ड्रग्स

दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्टर के यहां हाउसकीपर का काम करने वाले नीरज सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। नीरज ने सुशांत के डोप (ड्रग्स की सिगरेट) लेने का दावा किया है। मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में नीरज ने कहा है एक्टर की मौत के कुछ दिन पहले उसने सुशांत के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। नीरज ने मुंबई पुलिस को आगे बताया कि जब एक्टर का शव उनके बेडरूम में लटका मिला तो उस दिन डोप वाले बॉक्स को चेक किया था, तो वो खाली था।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम दूसरे दिन फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ शनिवार दोपहर अपराध का दृश्य रूपांतरण करने अभिनेता के मुंबई स्थित फ्लैट पर पहुंची थी। सीबीआई के साथ राजपूत के रसोइया नीरज और फ्लैट में उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी भी थे। इन दोनों ने सुशांत का शव लटका पाया था।
एक अधिकारी ने बताया कि राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट में सीबीआई की टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर अपराध का दृश्य रूपांतरण करेगी, जहां उनका शव 14 जून को फंदे से लटका मिला था। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ दोपहर ढाई बजे मोंट ब्लांक अपार्टमेंट पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि वे घटना की उन कड़ियों को जोड़ने के लिए फ्लैट में पहुंचे जिनके कारण अभिनेता की मौत हुई थी। सीबीआई के अधिकारी और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ सात से अधिक वाहनों में उनके आवास पर पहुंचे।
गौरतलब है कि 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई वाले घर में पंखे से लटका मिला था। शुरूआती जांच में यह खुदकुशी का मामला माना जा रहा था। लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में सुशांत की गर्लफेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें रिया पर सुशांत के बैंक अकांउट से मोटी रकम निकालने, सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। वहीं, देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुनाते हुए केस की जांच सीबीआई के हाथों में दी है। अब सीबीआई मामले की बारिकी से जांच कर रही है।