सोनू सूद ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, दिव्यांग के बच्चे की मदद के लिए भेजी सहायता राशि

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे। सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए जो बीड़ा उठाया जो कारगर साबित हुआ। जिसके बाद से ही सोनू सूद की जमकर तारीफ हो रही है। और एक बार फिर सोनू सूद अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में हैं। सोनू सूद ने मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाने के गोपालपुर गांव निवासी दिव्यांग संतोष कुमार के बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी है।
जानकारी के मुताबिक, बीस दिन के बच्चे के पेट में सूजन और जन्म के बाद से ही उल्टी व दस्त की शिकायत है। बच्चे का सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज स्थित निजी चिकित्सालय में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इलाज भी शुरू हो गया है। संतोष के अनुसार उन्होंने मंगलवार शाम को सोनू सूद को ट्वीट करके बीते 7 अगस्त को पैदा हुए बच्चे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी। जिसका सोनू सूद की तरफ से जवाब भी आया।
डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा। ❤️🙏 https://t.co/gPB9heQyPM
— sonu sood (@SonuSood) August 26, 2020
बुधवार को उनके मोबाइल पर सोनू सूद के कार्यालय से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर से बच्चे के इलाज के सिलसिले में बात हो गई है। वह निंश्चिंत होकर बच्चे का इलाज कराएं। उसके बाद उन्होंने गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे राबर्ट्सगंज स्थित निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती करवा दिया। यहां बच्चे का इलाज शुरू हो गया है। संतोष ने बताया कि डॉक्टर ने बच्चे के इलाज में 3200 रुपये खर्च पड़ने की बात बताई थी।
वहीं, अस्पताल में मौजूद चिकित्साकर्मी ने बताया कि सोनू सूद की तरफ से अस्पताल के खाते में 3200 रुपये बच्चे के इलाज के लिए भेज दिए गए हैं। बच्चे का इलाज शुरू कर दिया गया है।