74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। बतौर प्रधानमंत्री सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के पीछे लाखों बेटे-बेटियों का त्याग और बलिदान है। आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए चीन पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने विस्तार के बहुत प्रयास किए। पीएम मोदी ने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वहीं पर खत्म नहीं हुई। भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी।
The mindset of free India should be 'vocal for local'. We should appreciate our local products, if we don't do this then our products will not get the opportunity to do better and will not get encouraged: PM Modi #IndependenceDay pic.twitter.com/i8WsmbocWx
— ANI (@ANI) August 15, 2020
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
-आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए उर्जा का अवसर
– विस्तारवाद की सोच ने विस्तार के बहुत प्रयास किए
-विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वहीं पर खत्म नहीं हुई
– भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी
– भारत जैसे देश के लिए आत्मनिर्भर बनना अनिवार्य
– कब तक कच्चा माल दुनिया में भेजते रहेंगे
– चुनौतियां हैं तो देश के पास समाधान की शक्ति भी है
– FDI ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए
– हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड मंत्र के साथ आगे बढ़ना है
– आधुनिक भारत के निर्माण में शिक्षा का अहम रोल
– जड़ों से जुड़े ग्लोबल सिटीजन पैदा करेगी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
– कुछ महीने पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे। आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है।
– पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया
– भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा। वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलने का इंतजार है
– भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक। चुनौती देने वालों को उसी की भाषा में जवाब दिया। हम क्या कर सकते हैं लद्दाख में दुनिया ने देखा।