BJP के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, “तबलीगी जमात न होती तो लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत न होती”

मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। इसी बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक निजी टीवी चैनल से बात की। इस दौरान नकवी ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। नकवी कहा कि तबलीगी जमात का मामला सामने न आता तो कोरोना के लिए लॉकडाउन को तीसरे चरण में बढ़ाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
तबलीगी जमात प्रकरण पर नकवी ने कहा कि किसी एक संस्था या किसी एक व्यक्ति के गुनाह के लिए पूरे समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उस संस्था ने जो भी आपराधिक लापरवाही या अपराध किया, उसकी ज्यादातर मुसलमानों ने खुलकर निंदा की और कार्रवाई करने की मांग की है। इसलिए किसी एक संस्था के गुनाह को पूरे कौम के गुनाह के रूप में नहीं देख सकते।
नकवी ने कहा कि पूरा देश इस लड़ाई में एकजुट होकर साथ खड़ा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी ने जब हाथ जोड़कर मुल्क के नागरिकों से अपील की थी तो सभी 130 करोड़ लोग उसमें शामिल हैं। यह अपील धर्म और जाति पर आधारित नहीं थी। उनकी अपील को सभी ने स्वीकार किया और उस पर पूरी तरह अमल किया।