CORONA वैक्सीन पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, “देश में तीन वैक्सीन पर चल रहा ट्रायल, जल्द…”

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त देश में तीन वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, जैसे ही वैज्ञानिकों की ओर से इसे मंजूरी दी जाती है। तब बड़े पैमाने पर इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
I am confident that India will realise this dream. I am confident of the abilities, confidence and potential of my fellow Indians. Once we decide to do something, we do not rest until we achieve that goal: PM Narendra Modi from the ramparts of the Red Fort. #IndependenceDay https://t.co/Fq2MQ1sWsn
— ANI (@ANI) August 15, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी कोरोना की बात होती है, तो हर किसी के मन में सवाल होता है कि वैक्सीन कब तैयार होगी? देश के हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा ऋषि-मुनि की तरह है, जो लैब में कड़ी तपस्या कर रहे हैं। पीएम मोदी बोले कि भारत में एक-दो नहीं, बल्कि तीन वैक्सीन अलग-अलग चरण में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वैज्ञानिकों से जब हरी झंडी मिल जाएगी, तो बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन होगा। उसकी तैयारियां कर ली गई हैं, साथ ही वैक्सीन को कम से कम वक्त में देश के लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए इसका खाका तैयार है। बता दें कि भारत बायोटेक की अगुवाई में देश के कुल 12 सेंटर पर कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक पहला ट्रायल पूरा हो गया है और सितंबर की शुरुआत में दूसरा फेज़ शुरू होने के आसार हैं।
We're going through distinct times. I can't see young children in front of me today (at Red Fort). Corona has stopped everyone. In these times of COVID, Corona warriors have lived the mantra of 'Seva Parmo Dharma' and served the people of India. I express my gratitude to them: PM pic.twitter.com/X3HO2qu6n3
— ANI (@ANI) August 15, 2020
दिल्ली-पटना-चेन्नई समेत कई स्थानों में सैकड़ों कैंडिडेट सामने आए, जिनपर वैक्सीन का ट्रायल किया गया। इसी के साथ सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से ट्रायल के बाद वैक्सीन के प्रोडक्शन पर भी काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि रूस ने बीते दिनों ही कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया, हालांकि अभी उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में रूस की वैक्सीन को लेकर दुनिया दुविधा में है।