Coronavirus: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, होम क्वारनटीन लोगों को मिलेगी ये सुविधा

देश में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसका खासा असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि होम क्वारनटीन लोगों को ऑक्सीजन पल्स मीटर दिया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं- भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए वायरस के खिलाफ। हमारे 20 वीर जवान पीछे नहीं हटे। हम भी पीछे नहीं हटेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों में हमने टेस्टिंग तीन गुना कर दी है। पहले लगभग 5,000 टेस्ट रोज किए जाते थे, अब करीब 18,000 टेस्ट रोज किए जा रहे हैं। जितने अब होम क्वारनटीन के केस होंगे, दिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर वो पाते है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है तो वो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। आप उस पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे सरकार को वापस कर दीजिए।
आज हम चीन के ख़िलाफ़ दो युद्ध लड़ रहे हैं – भारत चीन बॉर्डर पर और चीन से आए वाइरस के ख़िलाफ़। हमारे 20 वीर जवान पीछे नहीं हटे। हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे। https://t.co/DaBag9jkIk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 22, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमनें युद्धस्तर पर कोरोना बेड का इंतजाम किया है। दिल्ली में इस समय लगबग सात हजार बेड खाली है। चिंता न करे, हम बेड की कमी बिल्कुल नहीं होने देंगे। पिछले 10 दिन में 900 बेड ही भरे, जबकि 10 दिन में 23 हजार मरीज नए आए। नए केस में सीरियस केस कम हैं, जिन्हें अस्पताल की जरूरत नहीं है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीच में बेड की मारामारी हुई थी, आज 7 हजार बेड खाली हैं। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। यह राजनीति करने का समय नहीं है, अगर आपस में लड़े तो कोरोना जीत जाएगा।