कोरोना वायरस: मेडिकल जांच के लिए गई डॉक्टरों और पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला, एम्बुलेंस पर भी किया पथराव

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। हर कोई कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है। भारत में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया हुआ है। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमातियों को इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठे होने के बाद से कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी से वृद्धि आई है। देश भर में इन जमातियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। ताकि इनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके। लेकिन इस दौरान कई जगहों पर सुरक्षाबलों और डॉक्टरों की टीम पर हमले भी हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मुस्लिम इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज को लेने गई स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर हमला हो गया। जिसमें दो स्वास्थ्य कर्मी बुरी तरह घायल हो गए और दो एम्बुलेंस समेत पुलिस की दो गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।
Moradabad: Some people pelted stones at medical team&police which had gone to take a person possibly infected with #COVID."When our team boarded ambulance with patient,suddenly crowd emerged&started pelting stones.Some doctors are still there.We are injured,"says ambulance driver pic.twitter.com/Rpo5jDRuJY
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
हालांकि, डॉक्टर्स पर हमला का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बिहार के औरंगाबाद में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा गया है। वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है। मेडिकल टीम जान बचाकर भागी है। यह घटना गोह थाना के एकौनी गांव की है।