ED से पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती ने कही ये बातें…

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह रापजूत की मौत के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है। लेकिन क्योंकि सुशांत के पिता ने उनके बेटे के अकाउंट से रिया द्वारा करोड़ों का हेर फेर करने का आरोप लगाया था इसलिए मनी लॉन्डरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है। वहीं, सीबीआई ने भी इस मामले की तहकीकात के लिए खास टीम का गठन करके जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Documents related to #SushantSinghRajputDeathCase have been collected by CBI from Bihar Police: Central Bureau of Investigation (CBI) pic.twitter.com/zDKoTLfcGc
— ANI (@ANI) August 7, 2020
सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ईडी दफ्तर से रवाना हो गई हैं। रिया से ईडी ने तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ की है। इस पूछताछ में रिया से उनकी चल-अचल संपत्ति से लेकर उनकी पिछले तीन साल में रहे इनकम सोर्स और उनके भाई की फर्म तक हर चीज के बारे में पूछताछ की गई है। रिया के सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर भी पूछताछ के दौरान ईडी ऑफिस में मौजूद रहीं।
Mumbai: Shruti Modi leaves from Enforcement Directorate (ED) office after questioning in #SushantSinghRajput's death case. She is the actor's former business manager.
— ANI (@ANI) August 7, 2020
Rhea Chakraborty is still inside the premises of the ED office, she is being questioned by the agency. pic.twitter.com/vTNHBNCjVx
ईडी से पूछताछ के बाद सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने कहा कि “मैंने अपना बयान दर्ज करा दिया है और अब मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी।” बता दें कि रिया से पूछताछ के दौरान उनकी सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी इस दफ्तर में मौजूद रही हैं। हालांकि, श्रुति वहां से निकल गई हैं लेकिन रिया से अभी पूछताछ जाती है।
सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा मीडिया को अवॉइड करने के लिए मुंबई वाले अपने घर से गायब हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे तकरीबन दो दिन तक पूछताछ की थी। मिरांडा सुशांत के घर, उनके खाने और नौकरों समेत सभी चीजों की देखभाल किया करते थे। रिया के परिवार ने ईडी ऑफिस पर बाउंसर्स को बुलाया था। उनके भाई शोनिक ईडी ऑफिस वापस आ गए हैं। रिया चक्रवर्ती ने ऑडिटर्स की रिपोर्ट ईडी को सौंप दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस आधार पर उन्हें खार वाले फ्लैट के लिए लोन मिला था।